निराली है चेहरे की रंगत,
जाने कैसे,
वो इतना खुश रहते हैं,
अच्छी लगती है
वो तालियों की आवाज,
जिसे वो जिंदगी कहते हैं,
भीड की अजीब-सी खलिश में भी
वो ढूँढ लेते हैं अपना हिस्सा,
चौराहे का तमाशा,
गलियों की कहानी या
नुक्कड का किस्सा,
सबके लिए हैं ये सिर्फ भागती-सी जिंदगी का जरा सा अंश,
पर जनाब,
उनका क्या,
जिनकी जिंदगी है बस यही रंगमंच!
वाह जी बहुत खुब...
ReplyDelete